गोवा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मनाई ईद, मुख्यमंत्री ने बधाई दी

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 03:08 PM (IST)

पणजी, तीन मई (भाषा) गोवा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर मस्जिदों में नमाज अदा कर ईद उल फितर का जश्न मनाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों को शुभकामनायें दीं ।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस अवसर पर नागरिकों से समाज की भलाई के लिए काम करने का आग्रह किया।

ऑल गोवा मुस्लिम जमात के अध्यक्ष शेख बशीर अहमद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पर्व खुशी और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है और ईद की नमाज में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि पर्व में सभी समुदाय के लोगों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री सावंत ने एक संदेश में कहा, ‘‘ईद मानवता की सेवा के लिए खुद को फिर से समर्पित करने और जरूरतमंद लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का अवसर है।’’ उन्होंने लोगों से समाज, राज्य और देश की भलाई के लिए काम करने की अपील की ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News