गोवा के पूर्व मंत्री ने आरएसएस के पूर्व प्रदेश प्रमुख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 04:11 PM (IST)

पणजी, 29 अप्रैल (भाषा) गोवा के पूर्व मंत्री फ्रांसिस्को मिकी पचेको ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख सुभाष वेलिंगकर के खिलाफ दो समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने के उद्देश्य से बयान देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई।

पचेको ने कहा कि बृहस्पतिवार को हिंदू रक्षा महा अघाड़ी के संवाददाता सम्मेलन में वेलिंगकर ने कहा था कि सेंट फ्रांसिस जेवियर को गोवा के संरक्षक संत के रूप में सम्मान नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि वह अत्याचारों में शामिल थे और भगवान परशुराम असली "गोएंचो साईब" (गोवा के संरक्षक संत) थे।

पूर्व पर्यटन मंत्री ने इस संबंध में दक्षिणी गोवा के कोलवा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

मीडिया को संबोधित करते हुए वेलिंगकर ने कहा था कि पुर्तगाली अधिकारी वे लोग थे जो "गोएंचो साईब" शीर्षक के साथ आए थे और असली "गोएंचो साईब" सेंट फ्रांसिस जेवियर नहीं, बल्कि भगवान परशुराम थे।

पचेको ने आरोप लगाया कि वेलिंगकर ने सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने के एकमात्र उद्देश्य से इस तरह का भड़काऊ बयान दिया।

उन्होंने कहा कि वेलिंगकर "राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ दुश्मनों के इशारे पर न वह केवल समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए, बल्कि राष्ट्र को अस्थिर करने के लिए भी काम कर रहे हैं।’’
इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है और इसे उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News