गोवा में कोविड के 3232 नये मामले सामने आये, संक्रमण दर 46 फीसदी के करीब

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 08:46 PM (IST)

पणजी, 16 जनवरी (भाषा) गोवा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3232 नये मामले सामने आये जिसके बाद इस तटीय राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,10,475 हो गयी है । प्रदेश में संक्रमण दर 45.85 प्रतिशत पर पहुंच गयी है । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से राज्य में सात लोगों की मौत हो गयी है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3,557 पर पहुंच गयी है ।

उन्होंने बताया कि राज्य में 1922 लोग ठीक हो गये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ कर 1,85,537 हो गयी है ।

अधिकारी के अनुसार प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21381 है ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News