गोवा के सरकारी परिवहन निगम को इलेक्ट्रिक बसों की दूसरी खेप मिली

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 07:38 PM (IST)

पणजी, चार दिसंबर (भाषा) गोवा के कदंबा परिवहन निगम (केटीसीएल) को शनिवार को बिजली से चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों की दूसरी खेप सौंपी गई।
इन इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित एयर सस्पेंशन, सीसीटीवी कैमरे और आपातकालीन बटन जैसे फीचर दिए गए हैं।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए आयोजित गोलमेज के दौरान इन बसों को हरी झंडी दिखाई।
इन बसों की आपूर्ति इलेक्ट्रिक बस ऑपरेटर ईवी ट्रांस प्राइवेट लिमिटेड (ईवीईवाई) द्वारा की गई है।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि ईवीईवाई को कदंबा परिवहन निगम से 12 मीटर की 50 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, संचालन और रखरखाव के लिए दिसंबर, 2020 में ऑर्डर मिला था।
कंपनी के अनुसार, इन वातानुकूलित बसों में चालक के अलावा 48 लोग बैठ सकते हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News