गोवा सेक्स स्कैंडल : भाजपा ने कहा, शामिल मंत्री का नाम बताए कांग्रेस

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 07:52 PM (IST)

पणजी, दो दिसंबर (भाषा) गोवा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडांकर को राज्य सरकार के उन मंत्री का नाम उजागर करने की चुनौती दी है, जो कथित तौर पर सेक्स स्कैंडल में शामिल हैं।
भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि अगर चोडांकर ने मंत्री का नाम लिया और अपने आरोपों के समर्थन में सबूत पेश किए तो मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

भाजपा नेता ने कहा कि सबूत होने पर मुख्यमंत्री किसी भी मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार हैं।
चोडांकर ने दावा किया था कि गोवा सरकार में एक मंत्री अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग कर एक महिला का यौन शोषण और उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

तनवड़े ने कहा कि कहीं भी ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि चोडांकर ने ऐसे समय में ध्यान आकर्षित करने के लिए यह ‘‘आधारहीन बयान’’ दिए हों, जब कांग्रेस ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के साथ गठबंधन किया है, जिससे चोडांकर को बाहर रखा गया था।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हमने देखा कि राहुल गांधी ने जीएफपी के नेताओं और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली में गठबंधन की घोषणा की, लेकिन चोडांकर वहां मौजूद नहीं थे।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News