पुराने गोवा में निर्माण: प्रदर्शन के बीच सरकार ने रद्द की अनुमति

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 01:11 AM (IST)

पणजी, 30 नवंबर (भाषा) गोवा सरकार ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शनों के बीच पुराने गोवा में एक निर्माणाधीन बंगले के लिए दी गई तकनीकी अनुमति को रद्द कर दिया।

राज्य के नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री चंद्रकांत कावलेकर ने संवाददाताओं से कहा कि विभाग ने अनुमति रद्द कर दी है क्योंकि यह फर्जी तरीके से हासिल दस्तावेजों के आधार पर दी गई थी।

कई ग्रामीण पिछले सात दिनों से पुराने गोवा में कथित अवैध ढांचे को गिराने की मांग कर रहे हैं, जो कुछ विश्व धरोहर स्मारकों के बगल में बना है। इस बंगले में भूतल और पहली मंजिल है।
आम आदमी पार्टी के नेता अमित पालेकर ने इस मुद्दे पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया है।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता के पति सभी नियमों को ताक पर रखकर इसका निर्माण करा रहे हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News