विपक्षी विधायकों ने गोवा सरकार का ध्यान महादयी मुद्दे पर दिलाया

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 04:49 PM (IST)

पणजी, 19 मार्च (भाषा) गोवा में कुछ विपक्षी विधायकों ने राज्य सरकार का ध्यान कर्नाटक द्वारा महादयी नदी के जलमार्ग में परिवर्तन के मुद्दे पर दिलाया। उनका कहना है कि इसका असर नदी के पानी की गुणवत्ता और जलीय जीवन पर पड़ा है।

निर्दलीय विधायक रोहन खोंटे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से महादयी नदी में जल स्तर, खारापन और जलीय जीवन पर एक सर्वेक्षण कराने का अनुरोध किया। वहीं महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के विधायक सुदिन धावलिकर ने नदी के पानी के बढ़ते खारेपन पर चिंता जताई।

गोवा और कर्नाटक में महादयी नदी के पानी के बंटवारे पर टकराव चल रहा है। दोनों राज्यों ने इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में याचिकाएं दायर कर रखी हैं।

खोंटे ने ट्वीट किया, ‘‘एक बार फिर डॉ. प्रमोद सावंत से महादयी में जल स्तर, खारापन और जलीय जीवन पर असर पर स्वतंत्र सर्वेक्षण कराने का अनुरोध कर रहा हूं। मैं इस विषय पर गोवा सरकार को पूरा समर्थन देता हूं।’’
धावलिकर ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि महादयी नदी का जलमार्ग परिवर्तित करने से गोवा में कई अन्य जलस्रोत सूख गए हैं।
गोवा में सत्तारूढ़ भाजपा के अध्यक्ष सदानंद तानावडे ने कहा कि राज्य सरकार भी महादयी मुद्दे को लेकर चिंतित है और वह उच्चतम न्यायालय में लड़ाई लड़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम नदी के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों से ज्यादा फिक्रमंद हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News