मांडवी नदी में चल रहे जुआघरों को मिला छह महीने का विस्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 04:40 PM (IST)

पणजी, 17 फरवरी (भाषा) गोवा मंत्रिमंडल ने पणजी में मांडवी नदी में चल रहे जुआघरों (कसीनो) को बुधवार को छह महीने का विस्तार दे दिया।

यह विस्तार अवधि 31 मार्च से 30 सितंबर तक प्रभावी रहेगी।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पत्रकारों को बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने इन जुआघरों को मांडवी नदी से चलने की और मोहलत दे दी है, जब तक कि उन्हें वैकल्पिक स्थान नहीं बता दिया जाता।

इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर नीत राज्य सरकार ने कहा था कि स्थानीय लोगों और गैर सरकारी संगठनों के विरोध के कारण इन जुआघरों को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा।

गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई ने उत्तरी गोवा के मोपा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास एक मनोरंजन क्षेत्र बनाने का सुझाव दिया है, जहां इन कसीनो को स्थानांतरित किया जा सकता है।

मांडवी नदी में वर्तमान में छह ‘कसीनो’ स्थित हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News