गोवा सरकार दूरसंचार नीति के तहत 62 मोबाइल टावर स्थापित करेगी

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 04:34 PM (IST)

पणजी, दो जनवरी (भाषा) राज्य में बेहतर नेटवर्क उपलब्ध कराने के मद्देनजर गोवा सरकार अपनी दूरसंचार नीति के तहत 62 नए मोबाइल टावर स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मीडिया को जारी एक बयान में सावंत ने कहा कि योजना के दूसरे चरण में 138 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, '''' मुझे घोषणा करते हुए प्रसन्नता है कि गोवा दूरसंचार अवसंरचना नीति 2020 के तहत सरकार ने पहले चरण में 62 स्थानों पर मोबाइल टावर स्थापित करने का प्रस्ताव किया है।''''
उन्होंने कहा कि इन टावरों के माध्यम से नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहतर होने से छात्रों, सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवरों और नए तकनीकी स्टार्ट-अप समेत समाज के सभी वर्गों को फायदा पहुंचेगा।

गोवा सरकार ने दूरदराज समेत पर्वतीय क्षेत्रों में इंटरनेट की तेज गति एवं बेहतर मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए पिछले अगस्त में दूरसंचार नीति अधिसूचित की थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News