विपक्ष ने डॉक्टरों को कमरे खाली करने के गोवा सरकार के आदेश की आलोचना की

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 05:15 PM (IST)

पणजी, एक नवंबर (भाषा) गोवा में विपक्ष ने मड़गांव के दो कोविड-19 उपचार केंद्रों के डॉक्टरों को रविवार से सरकारी आवास खाली कर देने के आदेश को लेकर प्रमोद सावंत सरकार की आलोचना की है।
गोवा एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स (जीएआरडी) ने राज्य सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मड़गांव के ईएसआई और दक्षिण जिला अस्पतालों के डॉक्टरों को पहले की भांति आवास उपलब्ध हों, अन्यथा वे इस महामारी के बीच ‘सेवाएं वापस’ ले लेंगे।

निर्दलीय विधायक रोहन खौंटे ने कहा कि प्रमोद सावंत सरकार ‘कोविड-19 योद्धाओं के साथ खड़ी नहीं रही’ जबकि गोवा फॉरवर्ड पार्टी के उपाध्यक्ष दुर्गादास कामत ने कहा कि डॉक्टर इस महामारी के वक्त पूरी लगन के साथ काम कर रहे हैं और उन्हें ‘आवास उपलब्ध कराना’ तो बहुत छोटी चीज है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News