कर्नाटक के साथ महादयी नदी विवाद को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मिलेंगे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 08:30 PM (IST)

पणजी, 29 सितम्बर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कर्नाटक के साथ महादयी नदी के पानी को साझा करने को लेकर राज्य के विवाद पर चर्चा करने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने बताया कि सावंत मंगलवार की शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गये।

अंतर-राज्यीय जल विवाद न्यायाधिकरण ने गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच पानी का हिस्सा बांटा है लेकिन तीनों राज्यों ने इसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रूख किया है।

सीएमओ के अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के संज्ञान में यह बात लाने के लिए नई दिल्ली रवाना हो गये है कि कर्नाटक, न्यायाधिकरण और उच्चतम न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर रहा है।’’
गोवा और कर्नाटक दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News