गोवा सरकार ने आईसीएमआर से कोविड​​-19 रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग करने की मंजूरी मांगी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 05:59 PM (IST)

पणजी, सात जुलाई (भाषा) गोवा सरकार ने कोविड​​-19 रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग करने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की अनुमति मांगी है।
स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मंगलवार को कहा कि राज्य में रक्त प्लाज्मा को रखने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं हैं।
गोवा में अब तक कोविड-19 के 1,813 मामले सामने आए हैं, जिनमें से उपचाररत रोगियों की संख्या 745 हैं, जबकि सात मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
राणे ने पेरनेम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य सरकार ने पहले ही आईसीएमआर को पत्र लिखकर प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग कर कोविड​​-19 के रोगियों का इलाज करने की मंजूरी मांगी है। हम स्वस्थ हो चुके मरीजों से प्लाज्मा लेने के लिए नवीनतम उपकरणों को खरीदेंगे।’’ थेरेपी के अनुसार, कोविड-19 से ठीक हो चुके व्यक्ति के रक्त से एंटीबॉडी लिया जाता है और उसे संक्रमित मरीज के शरीर चढ़ाया जाता है, जिससे मरीज को संक्रमण से लड़ने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद मिलती है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार मौजूदा जांच क्षमता का विस्तार करने के लिए और अधिक डॉक्टरों की भर्ती करेगी और मौजूदा संख्या के अतिरिक्त एम्बुलेंस की भी खरीदारी करेगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News