Yamaha ने RayZR 125 हाइब्रिड स्कूटर किया लॉन्च

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 12:26 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Yamaha ने इसी साल की शुरुआत में ही RayZR 125 को ऑफिशियली शोकेस किया था। जिसके बाद अब यामाहा ने YZF-R15 V4 और Aerox 155 मैक्सी-स्कूटर के लॉन्च के बाद, RayZR 125 को लॉन्च किया है। जिसकी एक्स शो-रुम कीमत 76,830 बताई जा रही है।

Yamaha के इस स्कूटर को तीन ट्रिम्स-स्टैंडर्ड रियर ड्रम, स्टैंडर्ड डिस्क और स्ट्रीट रैली में पेश किया गया है। नए RayZR स्टैंडर्ड रियर ड्रम बेस मॉडल की कीमत 76,830 रुपये, स्टैंडर्ड डिस्क की कीमत 79,830 रुपये, और टॉप-स्पेक स्ट्रीट रैली की कीमत 83,830 रुपये रखी गई है।

PunjabKesari

यामहा के तीनों वेरिएंट्स में 125cc का इंजन दिया है जो कि 6,500rpm पर 8.2 ps की पावर और 5,000 nm का टार्क जनरेट करेगा।

इसके साथ साथ इस स्कूटर की खास बात यह रहने वाली है कि इसमें हाइब्रिड सिस्टम के साथ एक स्मार्ट मोटर सिस्टम भी दिया गया है। 

PunjabKesari

लॉन्चिंग के समय, Yamaha Motors India group  के चेयरमैन, मोटोफुमी शितारा ने कहा, "नए RayZR 125 FI  और Street Rally 125 FI के हाइब्रिड मॉडल के लॉन्च ने यामाहा को भारत में हाइब्रिड स्कूटर के अपने पोर्टफोलियो का और विस्तार करने की अनुमति दी है। Fascino 125 Fi Hybrid को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद,  कंपनी ने नई पेशकशों के साथ बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने का भरोसा दिया है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News