Volkswagen ने 2022 Volkswagen T-Roc को किया रिवील

punjabkesari.in Wednesday, Nov 17, 2021 - 05:21 PM (IST)

ऑटो न्यूज़: Volkswagen ने अपनी अपकमिंग Volkswagen T-Roc को रिवील किया है। कंपनी ने इस फेसलिफ्ट के इंटीरियर और एक्सटीरियर को अपग्रेड किया है। इसी के साथ इसमें पेट्रोल और डीज़ल इंजन के ऑप्शंस भी शामिल किए गए हैं।

अगर बात करें इसके एक्सटीरियर में हुए बदलावों की तो इसमें LED हैडलाइट्स, रेस्टाइल्ड रेडिएटर ग्रिल, बम्पर, फॉग लैंप को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसके बैक में रिवाइज्ड टेल लैम्प्स और एक नया बम्पर दिया गया है। इसके इंटीरियर में एक प्रीमियम डैशबोर्ड, एक 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

PunjabKesariVolkswagen की कॉम्पैक्ट एसयूवी को 1.0-लीटर, 1.5-लीटर, 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। जिसमें 1.0-लीटर इंजन 110 ps पावर, 1.5-लीटर का इंजन 150 ps पावर और 2.0-लीटर इंजन 190 ps की पावर जनरेट कर सकता है। इसके अलावा इसमें 2.0लीटर डीज़ल इंजन का ऑप्शन भी दिया जाएगा। इस कार का टॉप स्पीड 250kph की होगी और यह 4.9 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकेगी।

      
Volkswagen T-Roc के फेसलिफ्ट से पहले कंपनी ने साल 2020 में प्री-फेसलिफ्ट VW T-Roc को लॉन्च किया था, और इसकी कीमत 19.99 लाख रुपये रखी गई थी। फिलहाल कंपनी ने इस बात की पुष्टि नहीं की इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News