16 दिसम्बर को होगा थ्री-रो Kia KY का ग्लोबल डेब्यू

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 11:52 AM (IST)

ऑटो न्यूज़:किआ इंडिया ने हाल में इस बात की पुष्टि की है कि 16 दिसम्बर को Kia KY ग्लोबल डेब्यू करने जा रही है। Kia KY को एक नए एसयूवी डिज़ाइन में पेश किया जाएगा, पर इसकी कुछ डिज़ाइनिंग सेल्टोस और सॉनेट के समान भी होगी।

नई किआ KY की थर्ड-रो में बेहतर लेगरूम दिया जाएगा। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए जाने का अनुमान है, जो कि पहले से बाज़ार में मौजूद सेल्टोस और सॉनेट में उपलब्ध है। इसके अलावा सेल्टोस के समान ही गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जाने की उम्मीद है।

फिलहाल कंपनी द्वारा इस कार का 16 दिसंबर को ग्लोबल डेब्यू किया जाएगा और अनुमान है कि अगले साल इसे बाज़ार में पेश किया जाएगा। Kia इस मॉडल को भारत में ही तैयार करेगी और यहीं से दूसरे देशों में निर्यात किया जाएगा। इस कार का मुकाबला Hyundai Alcazar से होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News