शानदार फीचर्स और MediaTek Dimensity 810 5जी प्रोसेसर के साथ Tecno ने लॉन्च किया Pova Neo 5G Smartphone

punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 04:06 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Tecno ने भारत में अपने नया smartphone - Tecno Pova Neo 5G को लॉन्च किया है। कंपनी ने ये स्मार्टफोन पोवा सीरीज़ के तहत लॉन्च किया है। यह कंपनी द्वारा 5G टेक्नालाजी के तहत लॉन्च किया गया दूसरा स्मार्टफोन है। इस नए फोन में 50MP कैमरा और 6000MAh की बैटरी दी गई है। और चार्जिंग के लिए इसमें 18W का C-टाइप चार्जर चार्जर दिया गया है। डिटेल में जानते हैं कि क्या होंगी इसकी स्पेसिफिकेशंस और कौन-कौन से फीचर्स इसमें किए गए हैं शामिल-

Tecno Pova Neo 5G with MediaTek Dimensity 810 launched in India |  DroidAfrica

नए स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ स्मूथ टच दिया गया है। नया पोवा नियो 5G, MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर द्वारा संचालित है,जो मौजूदा POCO M4 Pro 5G, Realme 9i 5G, Infinix Note 12 5G जैसे अन्य कई smartphones को भी पावर देता है।

Tecno Pova Neo 5G MySmartPrice

ऑप्टिक्स की बात करें तो पोवा सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 50 MP का बैक कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, पोवा नियो 5G में 8MP का कैमरा शामिल किया गया है।  बिल्कुल नया पोवा नियो 5जी 6,000mAh की बैटरी यूनिट से लैस है। यह टाइप-सी पोर्ट पर 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो Tecno Pova Neo 5G में DTS ऑडियो टेक्नीक से लैस डुअल स्टीरियो स्पीकर भी शामिल किया है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी प्रदान किया गया है।

PunjabKesari

Tecno Pova 5G स्प्रिंट ब्लू और सैफायर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसका डाइमेंशन 170.8×77.9×9.47mm है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News