Tata ने लॉंच किया 6 सीटर सफारी का एक्सक्लूसिव गोल्ड एडिशन, आईपीएल में होगी डिस्प्ले

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 06:26 PM (IST)

 ऑटो डेस्क:टाटा मोटर्स ने इंडियन मार्केट में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी टाटा सफारी के एक्सक्लूसिव गोल्ड एडिशन को लॉन्च कर दिया है। ये एक्सक्लूसिव एडिशन दो कलर ऑप्शन्स, पहला व्हाइट गोल्ड और दूसरा ब्लैक गोल्ड में पेश किया गया है। इस फ्लैगशिप एसयूवी सफारी गोल्ड की कीमत 21.89 लाख रुपये रखी गई है। टाटा सफारी का गोल्ड एडिशन क्लास और हाई-टेक फीचर्स का मिक्स्चर है। 

PunjabKesari

व्हाइट गोल्ड प्रीमियम फ्रॉस्ट व्हाइट कलर से लिया गया है, जिसमें ब्लैक और व्हाइट कलर की कॉन्ट्रास्ट फिनिशिंग दी गई है। कंपनी ने इस वैरिएंट में ब्लैक रूफ दी है, जो अटैंशन सीकर है साथ ही इसे एक यूनिक डुअल-टोन लुक भी देती है। इसके अलावा कार में मोंट ब्लांक मार्बल फिनिश मिड पैड के साथ गोल्डेन एक्सेंट दिया गया है। वहीं इसके ब्लैक गोल्ड वैरिएंट की बात करें तो इसमें ब्लैक एक्सटीरियर के साथ-साथ रेडिएंट गोल्ड एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है। ये काफी कुछ कॉफी बीन से लिया लगता है। इस वैरिएंट के इंटीरियर में पूरे केबिन में डार्क मार्बल फिनिश मिड पैड और गोल्डन ट्रीटमेंट का यूज किया गया है, जो इसे काफी अच्छा लुक देता है।

कंपनी ने नई टाटा सफारी में 18-इंच के चारकोल ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए हैं। इसके इंटीरियर में ऑयस्टर व्हाइट डायमंड क्विल्टेड जैसे प्रीमियम फीचर्स को यूज किया है। कंपनी दुबई में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों में प्लेयर्स के लिए एक चैलेंज लाने वाली है, जिसे उसने सफारी गोल्ड चैलेंज नाम दिया है। किसी बल्लेबाज के छक्का मारने पर गेंद अगर कार या कार के डिस्प्ले पोडियम या सफारी गोल्ड एलईडी के कमर्शियल बोर्ड पर गिरेगी, तो टाटा फेमस एनजीओ अक्षयपात्र फाउंडेशन को 2 लाख रुपये देगा।Tata Safari को OMEGARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे Land Rover के D8 प्लेटफॉर्म से लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News