25 नवंबर को ग्लोबल डेब्यू करेगी Next-gen Suzuki S-Cross

punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 06:25 PM (IST)

ऑटो न्यूज़:  सुज़ुकी अपनी Next-gen Suzuki S-Cross के साथ ग्लोबल डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है। कुछ समय पहले कंपनी ने इस कार के हेडलैंप का प्रीव्यू करते हुए एक टीज़र वीडियो भी जारी किया था। कंपनी ने इस कार के बारे में कोई डिटेल्स शेयर नहीं की है, पर सोशल मीडिया से इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें इसके डिजाइन का खुलासा हुआ है। तस्वीरों को देखकर यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि S-Cross मौजूदा मॉडल के मुकाबले में अलग होगी।

अगर बात करें इसकी डिज़ाइनिंग की तो, इसमें सामने की तरफ  हनीकॉम्ब जैसे पैटर्न के साथ बड़ी ग्रिल दी गई है। इसमें दो स्टाइलिश हेडलैंप्स और नए फॉग लैंप को शामिल किया गया है। 

फिलहाल इसके इंटीरियर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अनुमान है कि नई S-Cross में 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस 1.4-लीटर का इंजन दिया जाएगा।  

25 नवंबर को ग्लोबल डेब्यू के बाद यह कार सबसे पहले यूरोपीय बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध होगी। फिलहाल इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News