आ गई महिंद्रा की एक्सयूवी 700, लुक और फीचर्स है शानदार

punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 08:34 PM (IST)

ऑटो डेस्क : लंबे इंतजार के बाद Mahindra XUV700  (महिंद्र एक्सयूवी700) सामने आ गई हैँ महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी  के लुक और फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने अपनी इस नई फ्लैगशिप एक्सयूवी को ग्लोबली पेश (Mahindra XUV700 Global Unveiled)  कर दिया है। इस एसयूवी में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। तो फिर जानते हैं कैसी है Mahindra XUV700

महिंद्रा एक्सयूवी700 में नई ब्लैक ग्रिल के साथ लंबा वर्टिकल क्रोम स्लेट्स और फ्रंट पर नया लोगो दिया गया है। इसमें नई एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, बड़ा ट्विन C-शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। इसमें नए फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, इलेक्ट्रिक से चलने वाले ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्क्स दिए गए हैं, जो इसे दमदार लुक दे रहे हैं। इसके रियर में स्टाइलिश रैपअराउंड LED टेललैंप्स के साथ मूर्तिकार टेलगेट दिया है।

PunjabKesari

ये है इंजन

महिंद्रा एक्सयूवी700 भारतीय बाजार में दो इंजन में आएगी। इनमें पेट्रोल और डीजल शामिल होंगे। इसका 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर mStallon टर्बो पेट्रोल इंजन 197 bhp की मैक्सिमम पावर और 380 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर mHawk डीजल का मैनुअल ट्रांसमिशन 182 bhp की मैक्सिमम पावर और 420 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 30 Nm ज्यादा यानी कि 450 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।

शामिल है कई सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग्स, डायनेमिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (DSP), 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX सीट माउंट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। शानदार राइडिंगन अनुभव के लिए इसमें Zip, Zap, और Zoom जैसे तीन प्री-सेट ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें एक अतिरिक्त Custom सेटिंग भी दी गई है। इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) जैसी कनेक्टिविटी के साथ आता है।

PunjabKesari

कंपनी का नया लोगो

इसमें सेगमेंट फर्स्ट सोनी (Sony) का 3D साउंड सिस्टम दिया गया है, जो 12 स्पीकर्स के साथ आता है। Mahindra XUV700 में ब्रांड का नया लोगो (logo) दिया गया है। बता दें कि यह कंपनी की पहली गाड़ी है, जिसमें नया लोगो (logo) दिया गया है। इसमें नया AdrenoX यूजर इंटरफेस दिया गया है। इसमें Amazon का Alexa वर्चुअल असिस्टेंस दिया गया है, जिसके जरिए ग्राहक वॉयस कमांड से गाड़ी के सनरूफ को खोलने से लेकर 3D म्यूजिक सिस्टम जैसे कई फीचर्स को इनेबल कर सकते हैं। यह एसयूवी भारतीय बाजार में 5-सीटर और 7-सीटर दोनों ही सीटिंग अरेंजमेंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News