भारत में शुरू हुई Jaguar I-Pace ब्लैक की बुकिंग, जानिए कितनी है कीमत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 03:20 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Jaguar ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी I-Pace ब्लैक की बुकिंग शुरु कर दी है। यह कार काफी अच्छी इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है। अपनी शानदार डिज़ाइनिंग और इलेक्ट्रिक परफॉरमेंस के कारण यह लोगों के बीच फिलहाल चर्चा में है। 

बात करें इसके फीचर्स की तो नई इलेक्ट्रिक जैगुआर का इंटीरियर पैनोरमिक सनरूफ, 3डी सराउंड कैमरा, लेदर स्पोर्ट्स सीट्स और एसी कंट्रोल और कई अन्य फीचर्स से लैस होने वाला है। इसी के साथ इसके एक्सटीरियर में LED हेडलाइट्स, LED टेल लाइट्स भी दी गई हैं।

इसकी परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें 90KWH लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। यह 4.8 सेकंड में ही 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है। Jaguar I-Pace को 100Kw के फास्ट चार्जर के साथ 40 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर 7.4 kW एसी वॉल चार्जर से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 10 घंटे का समय लगता है। JaguarI-Pace की शुरूआती कीमत 1.05 करोड़ रुपये रखी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News