होंडा ने इंडोनेशिया में लॉन्च की CB 150 X टूरर एडवेंचर

punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 04:44 PM (IST)

ऑटो  न्यूज़:  होंडा ने गाइकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में अपनी नई CB 150 X एडवेंचर मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। यह बाइक होंडा की ओर से लॉन्च की गई पहली 150cc टूरर एडवेंचर बाइक होगी। इससे कुछ महीने पहले होंडा ने भारत में CB 200 X मॉडल को पेश किया था। अब होंडा ने CB 200 X के तहत ही इंडोनेशिया में CB 150 X को लॉन्च किया है। 

अगर बात करें CB 150 X की डिज़ाइनिंग की तो इसमें एक लंबी सीट, लंबी विंडोस्क्रीन और चौड़े हैंडलबार दिए गए हैं। इस बाइक में 149cc का फ्यूल टैंक दिया गया है जो कि 9,000rpm पर 16.5bhp की पावर और 7,000rpm पर 13.8Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह फ्यूल टैंक CB 200 X की तुलना में काफी चौड़ा और बोल्ड होगा। इसके अलावा CB 150 X में 181mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जो कि CB 200 X की तुलना में 14 mm ज्यादा है।

इंडोनेशिया में CB150X की शुरूआती कीमत RP 32 मिलियन (लगभग INR 1.67 लाख) है।फिलहाल कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।फिलहाल कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News