कंपनियों को नहीं मिल रहे ऑटो कंपोनेंट, मारूति सुजुकी और बजाज ऑटो की सेल गिरी

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 03:19 PM (IST)

ऑटो डेस्क: देश में कार निर्माता कंपनियां सेमीकंडक्टर की कमीं से जूझ रही हैं। जिसका सीधा असर कार की बिक्री पर हो रहा है। भारत में कार बनाने वाली कंपनियों को इस चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। देशभर की सभी व्हीकल मेकर कंपनियों की डिलीवरी में महीनों को समय लग रहा है। इसका असर इनकी सेल पर भी पड़ रहा है। कई बड़ी कंपनियों की सेल में गिरावट दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा गिरावट मारूति सुजुकी में देखने को मिली है।

मारुति सजुकी की पिछले साल कुल 86,380 यूनिट सेल हुई हैं, जिसमें से 66,415 यूनिट घरेलू बाजार में बिकी है। यह आंकड़ा पिछले साल 1,60,442 यूनिट था। इस आधार पर इसमें 46 फीसदी की तेज गिरावट देखने को मिली है। सबसे ज्यादा गिरावट मारूति के मिनी और कॉम्पैक्ट सब सेबमेंट में दर्ज की गई है। इसके अलावा मारुति की अन्य कारें Ertiga, S-Cross, Vitara Brezza  और XL6 की सेल भी कुछ खास नहीं रही है। मारुति सुजुकी की मिनी पैसेंजर व्हीकल की बिक्री सितंबर 2021 में 14,936 यूनिट्स रही। पिछले साल इसी महीने में ये आंकड़ा 27,246 यूनिट्स था। इनमें ऑल्टो, एस-प्रेसो जैसे मॉडल शामिल हैं। 

PunjabKesari

बजाज ऑटो ने पिछले साल सितंबर में कुल 2,28,731 वाहन बेचे थे। इस बार यह नौ प्रतिशत गिरकर 4,02,021 यूनिट रह गई, जबकि सितंबर 2020 में यह आंकड़ा 4,41,306 यूनिट था। इन सभी कंपनी की सेल पर इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की किल्लत का असर पड़ा है। सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कब पटरी पर लौटेगी, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है, हालांकि सरकार इस दिशा में जल्द कोई बड़ा कदम उठा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News