पल्सर 250s के अलावा यह बाइक्स भी हैं डिमांड में, कीमत है लगभग एक जैसी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 05:58 PM (IST)

ऑटो न्यूज़:बजाज पल्सर ने पिछले महीने Bajaj Pulsar N250 और Pulsar F250 लॉन्च की है। जिनमें बजाज पल्सर250N की कीमत 1.38 लाख रूपये और पल्सर F250 की शुरुआती कीमत1.40 लाख रूपये रखी गई है। इंडियन मार्किट में इस प्राइस रेंज में और भी कई बाइक्स मौजूद हैं।  यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी ही बाइक्स के बारे में- 
Yamaha MT15: Yamaha Motor India की MT15 Street naked बाइक की शुरूआती कीमत 1.45 लाख रुपये है। इंजन डिस्पलेसमेंट के रूप में MT15 काफी कम क्षमता वाला मॉडल है। कंपनी द्वारा MT15 में YZF-R15 का 150cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। जोकि 10,000rpm पर 18.2bhp की पावर जनरेट कर सकता है।

PunjabKesari

Honda CB200X: Honda द्वारा लॉन्च की गई नई CB200X मोटरसाइकिल की शुरूआती कीमत 1.44 लाख रुपये है। बेसिकली यह हॉर्नेट 2.0 मॉडल का ही दूसरा मॉडल है। क्योंकि इसमें हॉर्नेट 2.0 मॉडल के समान इंजन, प्लेटफॉर्म, सस्पेंशन की सुविधाएं शामिल की गई हैं। 

The Honda CB200X Is Ready To Embark On Adventures Big And Small

Bajaj Pulsar NS200: बजाज ऑटो की पल्सर NS200 भी लुक्स और कीमत के मामले में किसी बाइक से कम नहीं। कंपनी द्वारा इसकी कीमत 1.33 लाख रुपये रखी गई है। बजाज की यह बाइक सेल के मामले में पिछले कुछ समय से रिकॉर्ड तोड़ रही है। इसी के साथ बजाज की पल्सर N250 की कीमत भी समान है।

Bajaj Pulsar NS 200 Price in India: Bajaj Pulsar NS 200 Price List 2020,  Ex-Showroom Price, Images, Mileage, Colors & Reviews - The Financial  Express..

Bajaj Pulsar 220F: इस लिस्ट में बजाज की एक और बाइक का नाम शामिल है। बजाज ने पल्सर 220F की कीमत 1.34 लाख रुपये रखी गई है।

]Bajaj Pulsar 220 F Price (BS6!), Mileage, Images, Colours, Specs - BikeWale


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News