अजय देवगन की फिल्म Runway 34 का दूसरा गाना ''द फॉल'' हुआ रिलीज
punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2022 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रनवे 34 अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित और सबसे अधिक शैली वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म इस ईद पर सिनेमाघरों पर रिलीज की जाएगी। रनवे 34 में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह भी नजर आने वाले हैं।
फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में अजय देवगन कैप्टन विक्रांत खन्ना की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म विक्रांत खन्ना के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। इसमें दिखाया गया है कि अजय देवगन की फ्लाइट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से टेक-ऑफ करने के बाद खराब मौसम में तूफान में फंस जाती है। इसका ट्रेलर 21 मार्च को रिलीज कर दिया गया था। अब इसका नया गाना रिलीज किया गया है।
फिल्म का गाना 'द फॉल' रिलीज हो गया है। गाने के लिरिक्स आदित्य शर्मा ने लिखे हैं। वहीं गाने को जसलीन रॉयल ने अपनी आवाज दी है। इसमें प्लेन क्रैश होता हुआ दिख रहा है और प्लेन में बैठे सभी लोगों के चेहरे पर खौफ नजर आ रहा है। गाने में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी नजर आ रहे हैं। रनवे 34, 29 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

आज से शुरू हुए चैत्र नवरात्र, नवरात्रि में इन खास मंत्रों का जाप करना होता है लाभकारी, जानें कैसे करें पूजा

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

कोटा से दिल्ली जा रहे थे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के भाई, हाईवे पर पलटी कार, गंभीर रूप से घायल