अजय देवगन–रकुल प्रीत की ‘De De Pyaar De 2’ से रिलीज़ हुआ इमोशनल ट्रैक ‘आख़िरी सलाम’

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 05:05 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जैसे ही अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह अपने प्यार बनाम परिवार के ड्रामा के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं, मेकर्स ने आज एक और रूह छू लेने वाला गीत, आख़िरी सलाम, रिलीज़ किया, जो खोए हुए प्यार के दर्द और अंतिम विदाई के भार को दर्शाता है।

सागर भाटिया द्वारा संगीतबद्ध और लिखित, और अरमान मलिक द्वारा गाया गया आख़िरी सलाम एक दिल को झकझोर देने वाला गीत है, जो हर शब्द के साथ आपको लाखों भावनाओं का अनुभव कराता है। यह गीत दिखाता है कि अशिष और आयशा अलगाव के दर्द से कैसे निपटते हैं और आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं।

गीत के बारे में बात करते हुए, संगीतकार और गीतकार सागर भाटिया ने साझा किया, “मैंने पहले भी भावनात्मक ट्रैक्स पर काम किया है, लेकिन आख़िरी सलाम अलग महसूस हुआ क्योंकि नायक-नायिका की स्थिति कुछ अलग है। हम चाहते थे कि दर्शक सच में उनका दर्द महसूस करें, और यही भावना गीत और संगीत की रचना को आकार देती है। मैं लव सर और अंशुल सर का इस गीत पर भरोसा करने के लिए आभारी हूं।”

De De Pyaar De 2 के निर्देशक हैं अंशुल शर्मा, निर्माता हैं टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार तथा लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग। फिल्म का सिनेमाई प्रदर्शन 14 नवंबर 2025 को होने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News