WB Police 2021: कॉन्सटेबल और सब-इंस्पेक्टर के 9720 पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने की आज आखिरी तारीख

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 06:30 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: वेस्ट बंगाल पुलिस ने एसआई और कांस्टेबल के निकाली गई 9720 पदों के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे पश्चिम बंगाल पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट wbpolice.gov.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत कॉन्सटेबल, लेडी कॉन्सटेबल, सब-इंस्पेक्टर और लेडी सब-इंस्पेटर के पदों को भरा जाएगा।


महत्वपूर्ण तारीखें 
आवेदन आरंभ होने की तारीख – 22 जनवरी 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख – 20 फरवरी 2021

पदों का विवरण 
सब-इंस्पेक्टर – 1088 पद
कांस्टेबल – 8632 पद

शैक्षिक योग्यता-आयुसीमा
कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या इसके समकक्ष बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा पास की होनी चाहिए। वहीं, एसआई पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री होना अनिवार्य है। कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवार की आयुसीमा 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, एसआई पदों के लिए आयु सीमा – 20 से 27 वर्ष  होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को कांस्टेबल पदों के लिए 170 रुपए आवेदन शुल्क और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए 270 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 20 रुपए देने होंगे। 

सैलरी
पुलिस कांस्टेबल पद के लिए सैलरी 22,700-58,500 रुपए।
एसआई पदों के लिए सैलरी 32,100-82,900 रुपए।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन प्रिलिमिनेरी लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल इफिशियेंसी टेस्ट, फाइनल रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू जैसे चरणों को पार करने के बाद किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News