ISRO Recruitment 2021: फायरमैन और लैब टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 03:03 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अंतर्गत विक्रम सरायभाई स्पेस आर्गेनाइजेशन (VSSC) ने फायरमैन व लैब तकनीशियन समेत कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती अभियान के तहत कुल 13 पदों को भरा जाएगा। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट  vssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 05 अप्रैल 2021 तक चलेगी। 

जानें पद, वैकेंसी व योग्यता का विवरण 

फार्मासिस्ट
के लिए पदों की संख्या - 03
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट और डिप्लोमा इन फार्मेसी होना चाहिए।
आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 साल व अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए।

लैब टेक्नीशियन के लिए पदों की संख्या- 02
इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट व डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल व अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए।

फायरमैन के लिए पदों की संख्या- 08 पद
इन पदों के लिए उम्मीदवार का 10वीं में पास होना अनिवार्य है। इस पद के लिए उम्मीदवार की फिजिकल एलिजिबिलिटी भी चेक की जाएगी।
पुरुष उम्मदीवार की हाइट 165 सेमी होनी चाहिए।
पुरुष उम्मदीवार की चेस्ट 81 से 86 सेमी होनी चाहिए।
न्यूनतम आयु 18 साल व अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए।
इन तीनों पदों के लिए एससी, एसटी का आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट देने का प्रावधान है। 

चयन प्रक्रिया
फार्मासिस्ट व लैब टेक्नीशियन पद के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी और फिर स्किल टेस्ट। फायरमैन पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा व लिखित परीक्षा होगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News