इंडियन ऑयल में ट्रेड अप्रेंटिस के 480 पदों पर निकली वैकेंसी,  28 अगस्त आवेदन की लास्ट डेट

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 04:21 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने टेक्निकल और नॉन टेक्निकल ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर नौकरियां निकाली हैं। इंडियन ऑयल के साउदर्न रीजन के लिए यह भर्तियां जारी हुई है। भर्ती अभियान के जरिए ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 480 रिक्त पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों की नियुक्तियां तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और पुदुचेरी में स्थित इंडियन ऑयल की ब्रांच में होंगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त 2021 से शुरू हो गई है। जिन्होंने आवेदन करना हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरू होने की तिथि- 13 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 28 अगस्त 2021
परीक्षा की तिथि- 19 सितंबर 2021

कुल पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या- 480

आवश्यक शैक्षिक योग्यता
ट्रेड अप्रेंटिस- 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना जरूरी है।
टेक्नीशियन अप्रेंटिस- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।
डाटा एंट्री ऑपरेटर और रिटेल सेल्स एसोसिएट- कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर का सर्टिफिकेट जरूरी है। जबकि रिटेल सेल्स एसोसिएट के लिए रिटेल ट्रेनी एसोसिएट का स्किल सर्टिफिकेट चाहिए।

आयु सीमा और चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने वालए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होना चाहिए। उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 

यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News