UP Police Recruitment 2021: यूपी पुलिस में 9027 पदों पर वैकेंसी, कल से कर सकेंगे आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 03:41 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड ने यूपी पुलिस में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 9027 पदों के साथ, प्लाटून कमांडर के 484 और फायरमैन के 23 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 01 अप्रैल 2021 से इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।

जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 1 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल, 2021

पदों का विवरण
सामान्य- 3613 पद
ईडब्ल्यूसी- 902 पद
ओबीसी- 2437 पद
एससी- 1895 पद
एसटी- 180 पद
कुल पदों की संख्या- 9027 पद

शैक्षणिक योग्यता व आयुसीमा
इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं, उम्मीदवार का आयु 21 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वैकेंसी की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक करें।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, PST, PET, फाइनल लिस्ट और मेडिकल टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में कुल 400 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके आपको 2 घंटे का समय मिलेगा। फिजिकल टेस्ट और अन्य डिटेल के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News