Bank of Baroda Recruitment 2021: बैंक ऑफ बड़ौदा में 511 पदों पर वैकेंसी, 29 अप्रैल तक करें आवेदन

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 03:50 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: सरकारी बैंक में नौकरी करने की तैयारी में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर व प्रोडक्ट हेड समेत कई अन्य विभन्न पदों पर 511 वैकेंसी जारी की है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2021 है।

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख-  9 अप्रैल 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख-  29 अप्रैल 2021

पदों का विवरण
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर – 407 पद
ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर – 50 पद
टेरीटरी हेड – 44 पद
ग्रुप हेड – 6 पद
प्रोडक्ट हेड (इन्वेस्टमेंट एण्ड रिसर्च) – 1 पद
हेड (ऑपरेशंस एण्ड टेक्नोलॉजी) – 1 पद
डिजिटल सेल्स मैनेजर – 1 पद
आईटी फंक्शनल एनालिस्ट-मैनेजर – 1 पद

आवेदन फीस 
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा निकाली गई इन भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी  अभ्यर्थिों को 600 रुपये फीस भरनी होगी। वहीं, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये का ही आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा।

बैंक द्धारा निकाली गई इन भर्तियों में सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर, टेरीटरी हेड, ग्रुप हेड, प्रोडक्ट (इन्वेस्टमेंट एण्ड रिसर्च), हेड (ऑपरेशंस एण्ड टेक्नोलॉजी), डिजिटल सेल्स मैनेजर और आईटी फंक्शनल एनालिस्ट-मैनेजर के पदों पर भर्तियां होगी। ये भर्तियां शुरू में पांच सालों के लिए कॉन्ट्रेक्ट बेस पर की जाएगी। इसके बाद इसे बढ़ाया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News