राजस्थान कोऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड में 385 पदों पर वैकेंसी, 20 अप्रैल तक मौका

punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 05:38 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान कोऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड ने क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट और सेल्समैन सहित 385 विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 20 मार्च 2021 से शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajcrb.rajasthan.com.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में कोई भी गलती हुई तो इसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए, उम्मीदवार पहले ध्यान से नोटिफिकेशन पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तारीख- 20 मार्च 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 20 अप्रैल 2021
आवेदन शुल्क करने की अंतिम तारीख- 20 अप्रैल 2021

शैक्षणिक योग्यता व आयुसीमा
उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन के डिग्री होनी चाहिए। वहीं, उम्र की बात करें तो, आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 33 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट देने का प्रावधान है।

आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपए।
एससी और एसटी कैंडिडेट्स के लिए 600 रुपए आवेदन फीस के रुप में लिए जाएंगे।

वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें 

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News