India Post GDS Recruitment 2021: डाक विभाग में 1940 पदों पर भर्तियां, 26 मई लास्ट डेट

punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 12:49 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- बेरोजगार युवाओं के पास डाक विभाग में नौकरी करने का शानदार मौका है। इंडिया पोस्ट ने बिहार पोस्टल सर्कल के लिए वैकेंसी शाखा पोस्टमास्टर सहायक, शाखा पोस्टमास्टर और डाक सेवक के कुल 1940 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 26 मई 2021 है। 

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन करने की शुरूआती तारीख- 27 अप्रैल 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 26 मई 2021

पदों का विवरण
बिहार पोस्टल सर्कल की भर्ती के लिए कुल 1940 रिक्तियों को भरा जाएगा। चयनित होने वाले युवाओं को बिहार के विभिन्न जिलों जैसे- बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, औरंगाबाद, पटना, गया, भोजपुर, पटना साहिब, रोहतास, वैशाली, सीवान, सीतामढ़ी में नियुक्तियां की जाएंगी।

आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपए भुगतान करना होगा।

आयुसीमा
आयुसीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया) में उत्तीर्ण अंकों के साथ 10वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है।

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News