Recruitment 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए डाक विभाग में 1421 पदों पर वैकेंसी, 7 अप्रैल तक मौका

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 07:22 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: 10वीं पास युवाओं के लिए डाक विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। इंडियन डाक ने केरल पोस्टल सर्कल के लिए ग्रामीण डाक सेवक के 1421 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 07 अप्रैल 2021 है।

भर्ती अभियान के तहत कालीकट, कन्ननोर, कासरगोड, मंजेरी, ओट्टापलम, पालघाट, थलसेरी, तिरूर, वडकारा, एलेप्पी, अलवे, चेंकेरी, एर्नाकुलम, इडुक्की, इरिंजालकुडा, कोट्टायम, मेवलिकारा, त्रिचूर, त्रिरूबल्ला, त्रिवेंद्रम उत्तर और त्रिवेंद्रम दक्षिण के लिए कुल 1421 पदों को भरा जाएगा। GDS, ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक की पोस्ट पर ये भर्तियां की जाएंगी। 

जरुरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 08 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 07 अप्रैल 2021

पदों का विवरण
यूआर: 784 पद
ईडब्ल्यूएस: 167 पद
ओबीसी: 297 पद
पीडब्ल्यूडी-ए: 11 पद
पीडब्ल्यूडी-बी: 22 पद
पीडब्ल्यूडी-सी: 19 पद
पीडब्ल्यूडी-डीई: 2 पद
SC: 105 पद
ST: 14 पद

एजुकेशन क्वालीफिकेशन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में 10वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए। 

आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सैलरी 
टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM: 14,500 रुपए प्रतिमाह
एबीपीएम / डाक सेवक: 12,000 रुपए प्रतिमाह

टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM: 12,000 रुपए प्रतिमाह
एबीपीएम / डाक सेवक: रु. 10,000 रुपए प्रतिमाह

आवेदन शुल्क
यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष / ट्रांस-मैन: 100 रुपए
सभी महिला / ट्रांस-महिला उम्मीदवार, सभी एससी / एसटी और सभी PwD उम्मीदवारों को – कोई शुल्क

आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News