चार मई से शुरू होंगी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं, जुलाई में परिणाम घोषित

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 06:31 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तराखंड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोडर् की परीक्षायें आगामी चार मई से शुरू होंगी और जून अंत या जुलाई केे पहले पखवाड़े में परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शनिवार को इसकी घोषणा की। उधमसिंह नगर के रूद्रपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बोडर् परीक्षा कराना चुनौतीपूर्ण है। शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है।

दो पालियों में परीक्षाएं
सरकार की ओर से ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य कराने का हरसंभव प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि बोडर् परीक्षायें दो सत्रों में सुबह और शाम को सम्पन्न करायी जायेंगी। सुबह आठ से ग्यारह बजे के मध्य हाईस्कूल और शाम के सत्र में दो से पांच बजे के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षायें आयोजित की जायेंगी।

जुलाई में परिणाम घोषित
इससे पहले तीन अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रयोगात्मक परीक्षायें सम्पन्न करायी जायेंगी। उन्होंने आगे बताया कि 15 जून तक मूल्यांकन कार्य और जून अंत या जुलाई पहले पखवाड़ा में परीक्षाफल घोषित कर दिया जायेगा। इस दौरान उत्तराखंड विद्यालयी परीक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी भी मौजूद रहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News