UK Board Result: 10वीं में 98.20% के साथ गौरव सखलानी और 12 वीं में ब्यूटी वत्सल ने 96.60% के साथ किया टॉप

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 12:58 PM (IST)

नई दिल्ली- उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल 12वीें बोर्ड परीक्षाओं में कुल 80.26 फीसदी और 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 76.91% परीक्षार्थियों परीक्षा में पास हुए है। 

PunjabKesari

10वीं के टॉपर
10वीं क्लास में गौरव सखलानी ने 98.20% के साथ परीक्षा में टॉप किया है। गौरव को 500 में से 491 नंबर मिले हैं, जिग्यासा ने 97.80% के साथ दूसरी रैंक हासिल की है- उन्हें 500 में से 488 नंबर मिले हैं।

12वीं कक्षा का परिणाम  
इंटर की परीक्षा में इस बार 80.26 फीसदी छात्र पास हुए जिसमें 76.68 फीसदी लड़के और 83.63 फीसदी लड़कियां पास हुईं। 12वीं में पिछले साल के मुकाबले परीक्षार्थियों की उत्तीर्ण संख्या में 0.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले साल की तुलना में इस साल 10वीं में उत्तीर्ण संख्या .48 फीसदी की बढ़ी है।

PunjabKesari

12वीं कक्षा के ये है टॉपर
पहले नंबर पर उधमसिंह नगर निवासी ब्यूटी वत्सल ने 96.60 फीसदी के साथ टॉप किया। दूसरे नंबर पर नैनीताल के युगल जोशी ने 95.40 फीसदी के साथ टॉप किया।  वहीं तीसरे नंबर पर 95.00 फीसदी अंकों के साथ राहुल यादव (देहरादून), सार्थक मैथाणी (गढ़वाल), वैभव थपलिया (चमोली), दीपक सती (अल्मोड़ा) और नैनीताल के मुकेश उपाध्याय ने टॉप किया।

जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। यूके बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में करीब 2.75 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस साल उत्तराखंड में 10वीं क्लास की परीक्षाएं 3 मार्च से 25 मार्च के बीच और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 2 मार्च से 25 मार्च के बीच होना तय की गई थीं लेकिन कोरोनावायरस के कारण यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं तय शेड्यूल के मुताबिक पूरी नहीं कर पाया था।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News