लॉकडाउन - UPSC ने आगे बढ़ाई 85 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि, डिटेल जानकर करें अप्लाई

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन  के चलते बहुत सी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। इसी बीच संघ लोक सेवा आयोग की ओर से विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

पद विवरण 
पदों की संख्या -85 पदों
पद का नाम - असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, चीफ डिजानइर और डिप्टी सुप्रीडेंट 

देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण आवेदन की प्रक्रिया 20 दिन आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है। आयोग ने कहा है कि आवेदन जमा करने के लिए अतिरिक्त 20 दिन दिए जाएंगे, लेकिन लॉकडाउन पूरे देश में पूरी तरह से हटाए जाने के बाद ही ये नियम लागू किया जाएगा।  उस दौरान योग्यता की शर्तों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। 

उम्र सीमा 
असिस्टेंट इंजीनियर की पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए. वहीं असिस्टेंट डायरेक्टर और डिप्टी सुप्रीडेंट की पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए। 

वहीं डिप्टी डायरेक्टर की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 40 से 43 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा चीफ डिजानइर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 50 साल अधिकतम आयु होनी चाहिए। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News