UPSC IES/ ISS exams 2019: परीक्षा के लिए इंटरव्‍यू शेड्यूल हुआ जारी, चेक करें डिटेल

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 01:24 PM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्‍यू शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि शेड्यूल के मुताबिक IES एग्‍जाम के इंटरव्‍यू 16 दिसंबर से शुरू होंगे और 23 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। लिखित परीक्षा के परिणाम अक्टूबर में घोषित किए गए थे, और जिन उम्मीदवारों ने मेन्स क्लियर किया है उन्हें साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा।

PunjabKesari

ISS के लिए 23 दिसंबर को इंटरव्‍यू प्रक्रिया शुरू होगी और 3 जनवरी तक चलेगी। इस शेड्यूल में उम्‍मीदवारों को किसी भी तरह की कोई कंफ्यूजन है तो वे संघ लोक सेवा आयोग के पास अपने हेल्‍पलाइन नंबर पूछताछ कर सकता है। भारतीय आर्थिक सेवा के पद के लिए 84 और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा के लिए 69 उम्मीदवार हैं।

ऐसे चेक करें डेट्स
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
UPSC IES/ ISS exams 2019 इंटरव्‍यू शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें 
अब इंटरव्‍यू लिस्‍ट स्क्रीन पर दिखाई देगी
भविष्य के लिए आप प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News