यूपीएससी ने जीएनसीटीडी की संशोधित सूची जारी की, इस दिन देख पाएंगे डिटेल मार्क्स

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मेडिकल ऑफिसर (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों की संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संशोधित सूची जारी की है। वे उम्मीदवारों जो यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर (जीएनसीटीडी) इंटरव्यू में शामिल हुए थे, वे अपना रिवाइज्ड लिस्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से चेक कर सकते हैं।  उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर मेडिकल आफिसर (जनरल ड्यूटी) से कुल 327 पदों अंतर्गत सफल घोषित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर की लिस्ट देख सकते है 
आयोग की नोटिस के अनुसार कुल 326 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया, जबकि एक पद, जो कि दिव्यांग श्रेणी के लिए आरक्षित था, के लिए कोई  भी उम्मीदवार को योग्य नहीं पाया गया

डिटेल मार्क्स भर्ती प्रक्रिया के बाद होंगे जारी 
संघ लोक सेवा आयोग ने मेडिकल आफिसर (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए चयन प्रक्रिया के अंतर्गत इंटरव्यू का आयोजन 13 जनवरी से 31 जनवरी के बीच किया था। इंटरव्यू में सम्मिलित उम्मीदवारों के मार्क्स आयोग की वेबसाइट पर भर्ती प्रक्रिया के पूरी हो जाने या तीस दिनों के भीतर जारी किये जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News