UPSC NDA/NA II 2019: फाइनल मार्क्स हुए जारी, परीक्षा में रिपुंजय ने किया टॉप

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से ली गई एनडीए/एन-2 परीक्षा 2019 में चयनित उम्‍मीदवारों के अंक जारी कर दिए है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर मार्क्स चेक कर सकते है। बता दें कि यूपीएससी परीक्षा UPSC NDA II 2019 में रिपुंजय नथानी ने 56.38% स्‍कोर के साथ टॉप किया है। रिपुंजय ने कुल 1800 अंकों में 1015 अंक प्राप्‍त किया है। 

PunjabKesari

रिपुंजय के लिखित परीक्षा का स्‍कोर सेकेंड और थर्ड टॉपर से कम है। उन्‍होंने लिखित परीक्षा में 536 स्‍कोर हासिल किया है, जो दूसरा रैंक हासिल करने वाले दीप यग्‍नेश डेव और थर्ड रैंक होल्‍डर नितिन प्रभाकर से कम है। दीप यग्‍नेश ने लिखित परीक्षा में 549 अंक प्राप्‍त किए हैं, जबकि नितिन प्रभाकर ने कुल 900 में से 598 स्‍कोर हासिल किया है। 

परीक्षा में 13वां रैंक हासिल करने वाले अभय सिंह भदोडिया ने इंटरव्‍यू  में सबसे ज्‍यादा अंक 519 प्राप्‍त किए हैं। इस बार परीक्षा में कुल 447 उम्‍मीदवारों को शॉटलिस्‍ट किया गया है। न्‍यूनतम कटऑफ 39.11% रहा। इस परीक्षा के जरिये नेशनल डिफेंस एकेडमी और नवल एकेडमी में भर्ती होगी।

जानें फाइनल मार्क्स
कुल 1800 अंकों में से 1015 अंक
इंटरव्‍यू-  479 अंक

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना मार्क्स चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइटupsc.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपके मार्क्स आपकी स्क्रीन पर आ गए
भविष्य के लिए आप अपने मार्क्स के प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
.
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News