UPSC NDA NA 2020: 6 सितंबर को होगी परीक्षा, चेक करें डिटेल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 02:20 PM (IST)

नई दिल्ली- भारतीय सेना के नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी में प्रवेश के लिए परीक्षा 6 सितंबर को आयोजित की जाएगी। बता दें ये परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग की ओर से हर साल आयोजित करवाई जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस साल कोरोना महामारी के कारण NDA की पहली परीक्षा नहीं हो सकी। लेकिन अब यह फैसला लिया गया है कि दोनों परीक्षाएं 6 सितंबर को एक साथ होंगी।

PunjabKesari

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कुछ समय पहले ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है। परीक्षा NDA में 145वें और 146वें और NA में 107वें और 108वें कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाएगी।

PunjabKesari

इन परीक्षाओं के संबंध में जरूरी नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि 'जिन अभ्यर्थियों ने पहली परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था, लेकिन उन्हें अब तक रोल नंबर नहीं मिला है, उन्हें TES 44 एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।'

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in  पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।     


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News