UPSC NDA 2020: आज है अप्लाई करने की आखिरी तारीख, जल्द चेक करें डिटेल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 12:13 PM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर 400 से ज्यादा पदों पर आवेदन मांगे गए थे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। बता दें कि वहीं इसके लिए 08 जनवरी से आवेदन शुरू कर दिए गए थे।

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना चाहिए।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2020 है। 

एप्‍लीकेशन फीस
उम्‍मीदवारों को एप्‍लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये भरना होगा। यह राश‍ि वापस नहीं होगी हालांक‍ि SC/ST उम्‍मीदवारों/JCOs/NCOs/ORs के पुत्र न‍ि:शुल्‍क आवेदन कर सकते हैं। 

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा उम्मीदवार देगें और इसके बाद सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण में शामिल होना होगा। दूसरे चरण में फिजिकल फिटनेस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया होगी। जो उम्मीदवार सभी चरण की परीक्षाएं पास करने में सफल होंगे उनको भारतीय सेना में ट्रेनिंग दी जाएगी। वो सभी उम्मीदवार जिनका जन्म 02 जुलाई, 2001 और -1 जुलाई, 2004 के बीच हुआ है।

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News