UPSC Medical officer Result 2020: फाइनल परीक्षा में पास हुए छात्रों के अंक जारी, लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग की ओर से मेडिकल ऑफीसर रिक्रूटमेंट एग्जाम में पास हुए अभ्यर्थियों के अंक जारी कर दिए है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। बता दें कि कंप्यूटर आधारित यह परीक्षा 20 अक्टूबर, 2019 को कई सेंटर्स पर करवाई गई थी, इसके लिए इंटरव्यू 13 जनवरी से 31 जनवरी, 2020 के बीच हुआ था।  इस परीक्षा के जरिए यूपीएसी ने 327 वैंकेंसी को भरा था। 

upsc

परीक्षा में 1828 छात्र हुए थे शमिल 
परीक्षा में 1828 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था जिसमें से 1110 कैंडीडेट जनरल कैटेगरी के 306 ओबीसी, 322 एससी और 90 कैंडीडेट एसटी कैटेगरी के थे. सेलेक्ट हुए कुल अभ्यर्थियों में से 235 जनरल, 63 एससी, 28 एसटी कैटेगरी के हैं। गौरतलब है कि पूरे देश में फैले कोरोना वायरस के चलते यूपीएससी ने तमाम परीक्षाएं टाल दी हैं। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट  upsc.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए  लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपके मार्क्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने मार्क्स का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News