UPSC EXAMS: मेडिकल ऑफिसर'' पद के लिए इंटरव्यू की तारीखें जारी, जानें पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से मेडिकल ऑफिसर' पद के लिए इंटरव्यू की तारीखें जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते है। बता दें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन 'मेडिकल ऑफिसर' पद के लिए इंटरव्यू आयोजित करने जा रहा है। आयोग की ओर से 13 जनवरी 2020 से लेकर 31 जनवरी 2020 तक के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी किया गया है। 

PunjabKesari UPSC Medical Officer Interview Date 2019 Release

इंटरव्यू दो शिफ्ट्स में होगा- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से और दूसरी 12 बजे से शुरू होगी। यूपीएसी की ओर से 'मेडिकल ऑफिसर' पद के लिए इस इंटरव्यू के बाद कुल 327 वैकेंसी को भरा जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में 327 चिकित्सा अधिकारी (सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी) को सेलेक्ट किया जाएगा। 

ऐसे करें चेक 
इंटरव्यू शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवार यूपीएसी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News