20-29 सितम्बर तक होगी UPSC Mains Exam, जानें एग्जाम डिटेल

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 11:54 AM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा मेन्स परीक्षा का आयोजन 20 सितम्बर से लेकर 29 सितम्बर तक किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 11845 उम्मीदवारों को उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से 29 सितम्बर तक डाउनलोड कर सकेंगे।

Image result for EXAM

परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। जिसमें 20 सितम्बर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेपर-1 निबंध का आयोजन किया जाएगा। 21 सितम्बर को पेपर-2 जनरल स्टडी-1 सुबह की शिफ्ट में और दोपहर की शिफ्ट 2 बजे से शाम 5 बजे कर पेपर-3 जनरल स्टडी-2 आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 22 सितम्बर को सुबह की शिफ्ट में पेपर-4 जीएस-3 और दोपहर की शिफ्ट में पेपर-5 जीएस-4 आयोजित होगा। 

28 सितम्बर को पेपर-ए भारतीय भाषा सुबह की शिप्ट में दोपहर की शिफ्ट में पेपर-बी अंग्रेजी लिया जाएगा। 29 सितम्बर को सुबह पेपर-6 वैकल्पिक विषय-1 दोपहर में पेपर-7 वैकल्पिक विषय-2 आयोजित किया जाएगा। मेन्स परीक्षा 1750 अंकों की होती है।

बता दें मेन्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इंटरव्यू 275 अंकों का होगा। इस साल यूपीएससी के जरिए 896 पदों पर भर्ती होनी है। हर साल संघ लोक सेवा आयोग आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस के पद के लिए रिक्तयों को भरने हेतु सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करवाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News