IES And ISS Exam 2020: आवेदन की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, चेक करें एग्जाम डेटस

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। सुत्रों के मुताबिक यूपीएससी एग्जाम से जुड़ी जानकारी 25 मार्च को जारी करेगी, इसी दिन ही परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर पाएंगे। 

Image result for exam

यूपीएससी द्वारा जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक, परीक्षा 26 जून से शुरू हो जाएगी और 3 दिन तक चलेगी। बता दें कि अगर उम्मीदवार आवेदन करने के बाद  IES/ISS की परीक्षा नहीं देना चाहते हैं तो वे अपनी एप्लीकेशन वापस लेने के लिए अपील कर सकेंगे। गौरतलब है कि पिछले साल एग्जाम की जानकारी 20 मार्च को जारी की गई थी और एग्जाम 28 जून से शुरू हुए थे। इसके बाद फाइनल रिजल्ट 10 जनवरी 2020 को जारी किया गया था।

आवेदन करने की आखिरी तारीख
इस एग्जाम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अप्रैल 2020 है।

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News