UPSC ने जारी की इंजीनियरिंग-जियो साइंटिस्ट परीक्षा की तारीखें, चेक करें शेड्यूल

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 11:58 AM (IST)

नई दिल्ली- संघ लोक सेवा आयोग की ओर से इंजीनियरिंग सेवाओं की मुख्य परीक्षा और जियो साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा की नई तारीखें जारी कर दी हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेट चेक कर सकते है। रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक, यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा की मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी, जबकि जियो साइंटिस्ट की मुख्य परीक्षा 17 और 18 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की जाएगी।

PunjabKesari

ये है रिवाइज्ड शेड्यूल 
-यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा की मुख्य परीक्षा- 18 अक्टूबर 
-जियो साइंटिस्ट की मुख्य परीक्षा- 17 और 18 अक्टूबर, 2020 
-संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2020 की अधिसूचना 22 जुलाई को जारी की जाएगी और इसकी परीक्षा 22 अक्टूबर से शुरू होगी।
 -एनडीए एनए परीक्षा 6 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
- एनडीए एनए परीक्षा (I) और एनडीए एनए परीक्षा (II) दोनों परीक्षाओं के लिए एक आम परीक्षा आयोजित की जाएगी। साथ ही, शेष उम्मीदवारों के लिए UPSC सिविल सेवा 2019 के लिए पर्सनालिटी टेस्ट कल यानी 20 जुलाई से फिर से शुरू होगा। 

गौरतलब है कि  UPSC जियो साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा 27 जून को  और इंजीनियरिंग मुख्य परीक्षा 28 जून को आयोजित की जानी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थगित  कर दिया था। 

एेसे करें चेक
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC की  वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर नया शेड्यूल चेक कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News