UPSC इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी, जानें इंटरव्‍यू की डेट्स

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 06:10 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) मेन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करके चेक कर सकते हैं। परीक्षा उतीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को अब पर्सनल इंटरव्‍यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित की गई थी।

भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 की नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) भरना है, जो आयोग की वेबसाइट upsconline.nic.in पर 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक उपलब्ध कराया जाएगा। पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए इंटरव्‍यू का पूरा शेड्यूल जल्‍द जारी किया जाएगा। 

ऐसे चेक करें यूपीएसी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा रिजल्ट 2020

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • स्‍क्रॉल पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर दिख रही pdf फाइल के लिंक को क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही पीडीएफ खुल जाएगी। इसमें अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
  • रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव करके रख लें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News