UPSC: लॉकडाउन के बीच लिखित परीक्षाओं के परिणाम हुए जारी, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 11:53 AM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कुल 136 पदों को भरने के लिए आयोजित विभिन्न लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यह परिणाम  लॉकडाउन के दौरान जारी किये गए है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था वह विभाग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते है। 

UPSC

ये है पद विवरण 
यह  65 पद ट्रेड मार्क्स और भौगोलिक संकेतक के हैं, जिनका परिणाम घोषित किया गया है। जबकि 10 पद ट्रेड मार्क्स और भौगोलिक संकेत के वरिष्ठ परीक्षक के हैं। पांच पद  प्रवर्तन निदेशालय में सहायक कानूनी सलाहकार के हैं। इसी तरह उप केंद्रीय खुफिया अधिकारी (तकनीकी), आईबी के 27 पद हैं। 13 पद संयुक्त सहायक निदेशक, समन्वय पुलिस वायरलेस निदेशालय के हैं।

देखे लिंक से परिणाम 
1. ट्रेड मार्क्स और ज्योग्राफिकल इंडिकेशन - 65 पदों   (परिणाम देखने के लिए यहां करें क्लिक)

2. ट्रेड मार्क्स और ज्योग्राफिकल इंडिकेशन के सीानियर एग्जामिनर के 10 पदों (परिणाम देखने के लिए यहां करें क्लिक)

3.  प्रवर्तन निदेशालय में सहायक कानूनी सलाहकार के 5 पदों  (परिणाम देखने के लिए यहां करें क्लिक)

4. मिनिस्टर ऑफ कॉपरेट अफेयर के 11 पद के लिए रिजल्ट जारी कर दिए हैं. (परिणाम देखने के लिए यहां करें क्लिक)

5. उप केंद्रीय खुफिया अधिकारी (तकनीकी), आईबी के 27 पदों के लिए परिणाम जारी हो चुके हैं. (परिणाम देखने के लिए यहां करें क्लिक)

6. संयुक्त सहायक निदेशक के 13 पदों के लिए होने वाली परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं. (परिणाम देखने के लिए यहां करें क्लिक)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News