UPSC CSE Exam 2019: इस दिन से शुरु होगी UPSC MAINS परीक्षाएं, जानें पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 10:04 AM (IST)

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से सिविल सेवा (मेंस) परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।  

Image result for UPSC exam syllabus and pattern

मेंस परीक्षा
UPSC मेंस परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से 29 सितंबर तक किया जाएगा। UPSC की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 2 जून को किया गया था। जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा में सफल होंगे उन्हें ही इंटरव्यू में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

-बता दें, हर साल हर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(UPSC) IAS, IPS, IFS, IRS के पद के लिए रिक्तियों को भरने के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है।

कैसी होगी लिखित परीक्षा
परीक्षा में निर्धारित विषयों में पारंपरिक निबंध प्रकार के 9 पेपर शामिल होंगे। उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों (लिखित भाग के साथ-साथ इंटरव्यू) के आधार पर अंतिम रैंक दी जाएगी। बता दें, परीक्षा पास करने के लिए बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इंटरव्यू 275 अंकों को होगा। उम्मीदवारों अपनी सुविधा अनुसार हिंदी और अंग्रेजी माध्यम का चयन कर सकते हैं।

ऐसे करें चेक 
जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News