UPSC: सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए इस दिन जारी होगा नोटिफिकेशन, लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सर्विसेज परीक्षा का नोटिफिकेशन 12 फरवरी को जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। नोटिफिकेशन के आते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 3 मार्च है। सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 31 मई को आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। 

PunjabKesari

जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में पास होंगे उनको मेन परीक्षा देने का मौका मिलेगा। मेन्स परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को यूपीएससी के इंटरव्यू में शामिल होने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि मेन परीक्षा 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है।  यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए हर साल करीब 10 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं।  

ऐसे कर पाएंगे चेक 
सबसे पहले उम्मीदवार UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। 
वेबसाइट पर दिए गए UPSC Civil Services Notification के लिंक पर क्लिक करना होगा.
अब नोटिफिकेशन आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News